Realme C63: खलबली मचाने मार्केट में आ गया Realme स्मार्टफ़ोन! 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत बस इतनी - Crazy Gadget And Smart Phone ReviewSkip to content
Realme C63: खलबली मचाने मार्केट में आ गया Realme स्मार्टफ़ोन! 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत बस इतनी
Realme C63: बजट फ्रेंडली प्राइस बजट में पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता Realme ने हमेशा से भारतीय बाज़ार में राज किया है, फ़िलहाल कम्पनी 10 हज़ार के बजट में एक और धांसू फ़ोन भारत में लांच करने जा रही है, जिसका नाम Realme C63 है, इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, अगर आप 10 हज़ार के बजट में एक नया स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है, तो इसके स्पेक्स को जरुर देखें.
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Unisoc T612 चिपसेट के साथ 1.8 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसे दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच करेगी, जिसमे लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर शामिल होंगे, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, मोनो स्पीकर्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
Realme के इस फ़ोन में 6.75 इंच का बड़ा IPS स्क्रीन दिया जायेगा, जो 560 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आएगा, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर के नॉन रिमूवेबल बैटरी देगी, जिसके साथ एक Type-c मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
Realme C63 Camara (कैमरा)
इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा एक औक्सिलेरी लेंस होगा, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, नाईट मोड, प्रो मोड, 50MP मोड, डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 30 fps HD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Realme C63 Price (देखे लांच डेट और कीमत)
हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत और लांच डेट के बारे में सोच रहे होगे, आपको बता दे यह फ़ोन हालही में मलेसिया में लांच हुआ है, जानकारी के मुताबिक कम्पनी इसे जुलाई 2024 में भारत में लांच करेगी, बात करें इसके कीमत की तो लीक के अनुसार यह फ़ोन दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹10,499 होगी.